Best 2 Line Shayari in Hindi | दो लाइन शायरी

Best 2 Line Shayari: दोस्तों, शायरी का जादू अपने दिल को छूने वाला होता है। खासकर दो लाइन शायरी में तो शब्दों का ऐसा खेल होता है कि छोटी सी बात में गहरे अर्थ छिपे होते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा दो लाइन शायरी लेकर आए हैं, जो आपके दिल को छू जाएगी।

चाहे खुशी का मौका हो या गम का, ये शायरी हर भावना को बखूबी बयां करती है। तो चलिए, इस शायरी के सफर में खो जाते हैं और महसूस करते हैं उन भावनाओं को जो इन लफ्जों में समाई हैं।

Best 2 Line Shayari in Hindi

शायरों से ताल्लुक रखो, तबियत ठीक रहेगी
ये वो हकीम हैं, अल्फ़ाज़ों से इलाज करते हैं।

तुम नफरतों के धरने कयामत तक जारी रखो,
मैं मोहब्बत से इस्तीफा मरते दम तक नहीं दूंगा।

जिन्दगी कभी भी ले सकती है करवट, तू गुमान न कर..
बुलंदियाँ छू हज़ार मगर, उसके लिए कोई गुनाह न कर।

तेरे इश्क में डूब कर कतरे से दरिया हो जाऊँ,
मैं तुमसे शुरू होकर तुझमें खत्म हो जाऊँ।

लोग कहते हैं कि आदमी को अमीर होना चाहिए,
और हम कहते हैं कि आदमी का जमीर होना चाहिए।

साहिब, इज्जत हो तो इश्क़ जरा सोचकर करना,
ये इश्क अक्सर मुकाम-ए-जिल्लत पे ले जाता है।

संभाल के रखना अपनी पीठ को यारो,
शाबाशी और खंजर दोनों वहीं पर मिलते हैं।

हमने रोती हुई आँखों को हंसाया है सदा,
इससे बेहतर इबादत तो नहीं होगी हमसे।

आज दिल कर रहा था, बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ,
पर फिर सोचा, उम्र का तकाज़ा है, मनाएगा कौन।

मैं निकला सुख की तलाश में, रस्ते में खड़े दुखों ने कहा,
हमें साथ लिए बिना सुखों का पता नहीं मिलता जनाब।

ये आँखें दिनभर कुछ तलाशती रहती हैं,
कोई तो है जिसका इन्हें इंतजार है।
मुझे भी तो किसी का प्यार पाना है,
क्या बुरा है अगर तुमको ही चाहूँ तो।

एहसासों की नमी बेहद जरूरी है हर रिश्ते में,
रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है।

मुझे तलाश है उन रास्तों की, जहां से कोई गुज़रा न हो,
सुना है, वीरानों में अक्सर जिंदगी मिल जाती है।

उनकी नज़रों में फर्क अब भी नहीं,
पहले मुड़ के देखते थे, अब देख के मुड़ जाते हैं।

तुम अच्छे हो तो बेहतर, तुम बुरे हो तो भी कबूल,
हम मिजाज-ए-दोस्ती में ऐब-ए-दोस्त नहीं देखा करते।

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाया करती है दोस्तों,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर खा के ही मिलती है।

मैं इंतजार में हूँ कि कब टूटेगी तेरी खामोशी,
तुम इंतजार में हो कि नहीं देख मेरी खामोशी।

गम ये नहीं है कि कोई ये सब खुशियाँ बांटने वाला होता,
पर कोई तो होता जो गलतियों पर डांटने वाला होता।

बड़ा मुश्किल काम दे दिया किस्मत ने मुझको,
कहती है तुम तो सबके हो गए, अब ढूंढो उनको जो तुम्हारे हैं।

बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में,
जिंदगी लंबी बहुत है, क्या पता कब प्यास लग जाए।
जो तार से निकली है वो धुन सबने सुनी है,
जो साज़ पर बीती है वो दर्द किस दिल को पता है।

कौन तोलेगा हीरों में अब तुम्हारे आंसू फ़राज़,
वो जो एक दर्द का ताजिर था, दुकां छोड़ गया।

रूबरू आपसे मिलने का मौका रोज नहीं मिलता,
इसलिए शब्दों से आप सब को छू लेता हूँ।

जिनकी संगत में ख़ामोश संवाद होते हैं,
अक्सर वो रिश्ते बहुत ही ख़ास होते हैं।

तासीर किसी भी दर्द की मीठी नहीं होती ग़ालिब,
वजह यही है कि आँसू भी नमकीन होते हैं।

मेरे टूटने का ज़िम्मेदार मेरा जौहरी ही है,
उसी की ये ज़िद थी कि अभी और तराशा जाए।

रात के कितने पहर हैं, क्या जाने,
तेरे इंतज़ार में मैंने तारे हज़ार बार गिने।

ये सुर्ख लब, ये रुखसार, और ये मदहोश नज़रें,
इतने कम फासलों पर तो मयखाने भी नहीं होते।

अपने रब के फैसले पर भला शक कैसे करूँ,
सजा दे रहा है गर वो, कुछ तो गुनाह रहा होगा मेरा।

मैं तो आशिक हूँ, सिर्फ एक बार मरूँगा,
लेकिन मेरे ‎प्यार‬ की सच्चाई जानकर वो बार-बार मरेंगी।
इंतेजार भी कितनी अजीब चीज है, ना खुद करे तो,
गुस्सा आता है, और दूसरा कोई करे तो अच्छा लगता है।

सुनो! या तो मिल जाओ, या बिछड़ जाओ,
यूँ साँसों में रहकर बेबस ना करो।

कुछ रिश्ते दरवाजे खोल जाते हैं,
या तो दिल के, या तो आँखों के।

उनसे कह दो कोई जाकर के कि हमारी सजा कुछ कम कर दे,
हम पेशे से मुजरिम नहीं हैं, बस गलती से इश्क हुआ था।


शायरी का जादू कुछ ऐसा है कि यह दिल के सबसे गहरे कोने को छू जाती है। दो लाइन की शायरी, अपनी संक्षिप्तता में भी, गहरे अर्थ और भावनाओं को समेटे होती है। इस ब्लॉग पोस्ट में हमने ऐसी ही कुछ अनमोल शायरियों को आपके सामने प्रस्तुत किया है, जो न केवल आपके दिल को छू जाएंगी।

दोस्तों, अगर आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई दो लाइन शायरी (2 Line Shayari in Hindi) पसंद आई हो, तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में या हमारे फेसबुक पेज पर कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

हमारा यह आर्टिकल “दो लाइन शायरी” अगर आपको अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों या प्रियजनों के साथ व्हाट्सएप (WhatsApp Status) या फेसबुक (Facebook) पर भी जरूर शेयर करें। आपके फीडबैक और समर्थन से हमें प्रेरणा मिलती है। धन्यवाद!

Share your love:
Shiv Kumar

Shiv Kumar

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *